चंडीगढ़: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। गुरुवार को चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों 51 रनों की करारी हार के बाद न केवल टीम का प्रदर्शन, बल्कि कप्तान और उप-कप्तान की फॉर्म भी सवालों के घेरे में है।
213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) ने बिना किसी बहाने के अपनी और शुभमन गिल की गलती स्वीकार की है।

“मुझे और गिल को जिम्मेदारी लेनी होगी”
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान सूर्या के चेहरे पर निराशा साफ थी। तिलक वर्मा की जुझारू पारी को छोड़कर टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। गिल (0) पहली ही गेंद पर आउट हुए, तो सूर्या (5) भी कुछ खास नहीं कर सके।
कप्तान ने अपनी गलती मानते हुए कहा:
“बल्लेबाजी में मुझे और गिल को अच्छी शुरुआत देनी चाहिए थी। हम हर बार अभिषेक शर्मा पर निर्भर नहीं रह सकते। मुझे लंबी पारी खेलनी चाहिए थी ताकि टीम पर दबाव न आए। हम इस हार से सबक लेंगे और अगले मैच में बेहतर वापसी करेंगे।”
2025: कप्तान और उप-कप्तान के लिए ‘बुरे सपने’ जैसा साल
टीम इंडिया भले ही एशिया कप जीत गई हो, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि टीम के दो सबसे अहम स्तंभ— सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल—पूरे साल संघर्ष करते दिखे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि 2025 में अब तक ये दोनों बल्लेबाज एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। कभी टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज रहे सूर्या का औसत 15 से भी नीचे गिर जाना टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है।

बेंच पर बैठे टैलेंट, प्लेइंग-11 पर सवाल
गिल और सूर्या की लगातार विफलता ने टीम चयन पर बहस छेड़ दी है।
- संजू सैमसन: बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें गिल की जगह बनाने के लिए बाहर बैठना पड़ रहा है।
- यशस्वी जायसवाल: टी20 के स्पेशलिस्ट ओपनर माने जाने वाले जायसवाल का तो स्क्वॉड में चयन भी मुश्किल हो रहा है।
आगे की राह: टी20 वर्ल्ड कप 2026 करीब है। ऑस्ट्रेलिया और एशिया कप की जीत ने कुछ कमियों पर पर्दा डाला था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस हार ने ‘चैंपियन वाली लय’ की पोल खोल दी है। अब देखना होगा कि सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में कप्तान और उप-कप्तान अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दे पाते हैं या नहीं।