अगर आप नौकरी करते हैं तो आपका PF अकाउंट भी जरूर होगी, PF अकाउंट में आपकी मंथली सैलरी का कुछ हिस्सा जमा होता है l इसमें कंपनी भी अपना योगदान करती है, अगर आप नौकरी बदलते हैं तो भी आपका PF अकाउंट एक्टिव रहता है और आपकी दूसरी कंपनी की सैलरी से PF कटकर जमा होने लगता है l

PF अकाउंट के काफी फायदे होते हैं, इससे ना आप केवल अपने भविष्य के लिए फंड इकट्ठा करते हैं बल्कि इसमें सरकार की तरफ से काफी अच्छी ब्याज दर से ब्याज भी मिलता है l लोगों का सोचना है कि अगर नौकरी चली जाती है, तो क्या जब भी PF अकाउंट में ब्याज मिलना जारी रहेगा? हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं l
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा PF अकाउंट को मैनेज किया जाता है, इसके लिए EPFO ने कई नियम बनाए हुए हैं l इन नियमों के अनुसार अगर आपकी नौकरी चली जाती है और आप कहीं और नौकरी नहीं करते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके PF अकाउंट में कोई राशि जमा नहीं होगी, ऐसी स्थिति में आपको केवल 3 साल तक की ब्याज का लाभ मिलेगा, 3 साल बाद आपको ब्याज का लाभ मिलना बंद हो जाएगा l
नौकरी जाने पर PF अकाउंट से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

अगर आपकी नौकरी चली जाती है, तो आप अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं l हालांकि पैसा निकालने के लिए भी कुछ नियम है, नौकरी जाने के 1 महीने के बाद आप अपने PF अकाउंट से 75 प्रतिशत की राशि निकाल सकते हैं, वहीं नौकरी जाने के 2 महीने के बाद आप अपने PF अकाउंट की पूरी राशि निकाल सकते हैं l